राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा में पर्यावरण के लिए ली गई शपथ

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
नवीन शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण
मुंगेली 30 जून /शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा, जिला मुंगेली में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की पुरुष एवं महिला इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.के. मिश्रा ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को वृक्षों की नियमित देखभाल का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल करनी चाहिए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार बिंझवार ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जैव विविधता को भी संरक्षित रखते हैं। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को एक आंदोलन का रूप दें तथा इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति डहरिया ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया एवं कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगी, बल्कि मातृप्रेम को एक नई दिशा भी देगी।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, अधिकारी-कर्मचारी, तथा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने कर्तव्य को निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं वृक्षारोपण को सामाजिक आंदोलन के रूप में प्रोत्साहित करना था।