अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेली की कमान एक बार फिर अतुल साहू के हाथों
प्रांत अभ्यास वर्ग में घोषित हुआ नाम, अतुल साहू बने ABVP मुंगेली जिला संयोजक

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
अतुल साहू लगातार चौथी बार बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेली के जिला संयोजक
मुंगेली / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ प्रांत का तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग 27 से 29 जून 2025 तक अंबिकापुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अभ्यास वर्ग के दौरान आगामी सत्र 2025-26 के लिए संगठनात्मक घोषणाएं की गईं।
इस क्रम में, मुंगेली जिले से अतुल साहू को लगातार चौथी बार जिला संयोजक नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति उनके सतत संगठनात्मक योगदान और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।
साहू पूर्व में परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं नगर मंत्री, मुंगेली जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा:
विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो सदैव छात्रहित और राष्ट्रहित में कार्य करता है। मैं एक परिषद कार्यकर्ता के रूप में सदैव विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में समर्पित रहूंगा। विद्यार्थी परिषद छात्रों के अधिकार और विकास के लिए हर मोर्चे पर खड़ा रहेगा।
इस नियुक्ति से मुंगेली जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। परिषद का यह निर्णय छात्र संगठनों में संगठनात्मक दृढ़ता और निरंतरता का प्रतीक है।