Breaking News

पुरानी रंजिश में युवक की निर्मम हत्या, शव नदी में फेंका

लोरमी में दोस्त ही निकले कातिल, युवक की हत्या कर शव मनियारी नदी में फेंका

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

 

डोंगरीपारा निवासी युवक दशरथ वर्मा की निर्मम हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली / लोरमी के डोंगरीपारा निवासी 20 वर्षीय युवक दशरथ वर्मा की गुमशुदगी के मामले ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया है। मृतक के छोटे भाई संजय वर्मा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 27 जून 2025 की रात दशरथ खाना खाने के बाद घर से निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटने पर फोन पर बताया कि वह अज्जू ठाकुर, चिन्दु महरा, पवन व विवेक तिवारी के साथ है और खाना खाकर आ जाएगा। लेकिन रातभर के इंतजार के बाद भी वह नहीं लौटा और अगली सुबह उसका मोबाइल बंद मिला।
संजय वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले अज्जू ठाकुर की बहन की शादी में दशरथ का इन लोगों के साथ विवाद हुआ था, जिसकी जानकारी उसने स्वयं दी थी। पुरानी रंजिश के चलते उसके अपहरण व हत्या की आशंका जताई गई, जिस पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 411/25 धारा 103(1),140(1), 238,3(5) भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

Oplus_131072

इस बीच, सायबर सेल मुंगेली को सूचना मिली कि दशरथ वर्मा की हत्या कर शव को मनियारी नदी में पत्थर से बांधकर फेंक दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा व उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में विशेष जांच टीम गठित की गई।
जांच के दौरान संदेह के आधार पर अज्जू ठाकुर, गौतम उर्फ चिन्दु महरा, पवन कुम्भकार व विवेक तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 27 जून की रात बाजारपारा सुलभ के पास चिकन व शराब पार्टी के दौरान दशरथ वहां से गुजर रहा था, जिसे बहला-फुसलाकर बुलाया गया। पुरानी रंजिश के कारण विवाद हुआ और सभी ने मिलकर दशरथ को कंकालिन मंदिर के पीछे चबूतरे पर ले जाकर चाकू से गर्दन, सिर व माथे पर वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को तार व गमछे से बांधकर मनियारी नदी में फेंक दिया।
आरोपियों की निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से मृतक का शव बरामद कर फॉरेंसिक टीम को जांच हेतु सौंपा गया। घटनास्थल से खून से सना लोहे का चाकू भी झाड़ियों से बरामद किया गया।
मामले में आरोपियों —
1. अजीत उर्फ अज्जू ठाकुर पिता गुलाब (19 वर्ष),
2. गौतम उर्फ चिन्दु महरा पिता काशी (19 वर्ष),
3. विवेक तिवारी पिता रामनारायण (18 वर्ष),
4. पवन कुम्भकार पिता विनोद (21 वर्ष) — सभी निवासी लोरमी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 103(1), 238,3,(5)बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरी. अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, साइबर सेल से उपनिरी. सुशील कुमार बंछोर, प्र.आर. नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े,आर.गिरीराज सिंह,राहुल यादव,रवि मिंज, हेमसिह, परमेश्वर जांगड़े,थाना लोरमी उपनिरी. सुन्दर लाल गोरले, जी.पी. राव, सउनि निर्मल घोष, प्र.आर. शेषनारायण कश्यप,आर. देवीचंद नवरंग, कवि टोप्पो की भुमिका अहम रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button