डॉ. सुरेंद्र दुबे को साहित्य मंच ‘कविता चौराहे पर’ की भावभीनी श्रद्धांजलि

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
साहित्य मंच ‘कविता चौराहे पर’ द्वारा डॉ. सुरेंद्र दुबे को श्रद्धांजलि
मुंगेली। वरिष्ठ साहित्यकार, सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि एवं जनप्रिय रचनाकार डॉ. सुरेंद्र दुबे के आकस्मिक निधन से साहित्य जगत शोकाकुल है। उनके निधन से समूचे राष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में मुंगेली का साहित्यिक समुदाय भी इस अपूरणीय क्षति को गहन संवेदना के साथ महसूस कर रहा है।
साहित्य मंच कविता चौराहे पर, मुंगेली द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें डॉ. दुबे की रचनाओं का पाठ करते हुए उनके साहित्यिक योगदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहित्यप्रेमियों एवं मंच के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मंच के सक्रिय सदस्य राकेश गुप्त ‘निर्मल’,जगदीश प्रसाद देवांगन, ज्वाला प्रसाद कश्यप, अधिवक्ता राजकुमार शुक्ला, प्रोफेसर अशोक गुप्ता अनंत देवांगन, सहित अनेक साहित्यकार व नागरिक उपस्थित रहे।