ग्राम कोना में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
शिविर में 240 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण
आनंद गुप्ता संवाददाता
आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध – कलेक्टर
ग्राम कोना में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
शिविर में 240 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण
मुंगेली / मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कोना में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और सामाग्री वितरण कर लाभान्वित किया गया। शिविर में विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 449 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 240 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर शासन और प्रशासन की पहुंच को आमजनों तक सुनिश्चित करता है। जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने ग्रामीणों द्वारा धान उपार्जन केन्द्र कोना में पेयजल उपलब्ध कराने तथा नया ट्रांसफार्मर की मांग पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं से चर्चा कर पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने और खिलाड़ियों को योजना के तहत खेल सामग्री प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसका विधिवत निराकरण किया जाएगा।
*मोबाईल और सिम आपके नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए: एसपी*
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा आमजनों के जन्म से लेकर अंतिम समय तक के लिए किसी न किसी प्रकार की योजना संचालित है। शिविर में इन योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठाएं। उन्होंनेे सायबर क्राइम से बचने लोगों को जागरूक किया और कहा कि आज के समय में सभी के पास मोबाईल है। मोबाईल और सिम आपके नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। मोबाइल सेकंडहैंड और गिफ्ट में नहीं लेना है। अपने आधार नंबर से दूसरे के लिए सिम नहीं खरीदना है। यदि मोबाइल चोरी हो जाता है, उसकी सूचना तत्काल थाना में देना है। मोबाइल में हमेशा सिक्योरिटी कोड लगा के रखना है।
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सबसे ज्यादा आवेदन आवास एवं शौचालय के हैं। परीक्षण उपरांत नियमानुसार शौचालय स्वीकृत किया जाएगा। आवास योजना का लाभ लेनेे किसी व्यक्ति को पैसे देने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही जिनका नाम प्रतीक्षा सूची में है, उन्हें भी आवास योजना का लाभ मिलेगा। जनपद पंचायत मुंगेली उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय ने कहा कि यह शिविर केवल समस्या निवारण के लिए नहीं है, बल्कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी है। इसका लाभ अवश्य उठाएं।
कलेक्टर और एसपी ने स्टॉलों का किया अवलोकन, स्वयं का कराया बीपी जांच
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम कोना आयोजित शिविर में लगाए गए विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के स्टॉल में बीपी जांच कराया। मछलीपालन विभाग के स्टॉल में मत्स्यपालकों को मछली उत्पादन में वृद्धि के लिए दवाई का वितरण किया। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में 03 बच्चों को अन्न प्राशन और 03 बच्चों को सुपोषण टोकरी का वितरण किया गया।
हितग्राहियों को सामग्री का किया गया वितरण
शिविर में 05 लोगों को प्रतीकात्मक रूप से आयुष्मान कार्ड, 05 किसानों को कृषि बीज और 05 किसानों को सब्जी बीज मिनी किट, 03 लोगों को लर्निंग लाइसेंस का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 24 वरिष्ठजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 131 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। आयुष विभाग द्वारा 260 लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं काढ़ा वितरण किया गया। 08 लोगों का आधार कार्ड पंजीयन किया गया।
बाल संरक्षण जागरूकता के संबंध में दी गई जानकारी
शिविर में बाल संरक्षण जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए वहां उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया। बालक अपराध संबंधी समस्या की सूचना देने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, जनपद पंचायत सीईओ राजीव तिवारी सहित संबंधित अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।