समर्पित संस्था के सहयोग से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 2 लाख रूपये बीमा राशि का लाभ

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / समर्पित गरीबी उन्मूलन एवम् सामाजिक अनुसन्धान केंद्र बिलासपुर के द्वारा वित्तीय साक्षरता केन्द्र कार्यक्रम भारतीय रिज़र्व बैंक के सहयोग से संचालित किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेली जिला के मुंगेली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कारेसरा मृतक भावना यादव की नार्मल मृत्यु हुआ था।
घटना की जानकारी मृतक के पति (नॉमिनी) प्रमोद यादव द्वारा समर्पित संस्था के वित्तीय साक्षरता कार्यालय को दिया गया , ब्लॉक काउन्सलर अमित यादव एवं रूपेन्द्र यादव के सहयोग द्वारा नॉमिनी को साथ लेकर SBI ब्रांच मैनेजर लोरमी से चर्चा किया गया, तथा मृतका के पति प्रमोद यादव को बीमा क्लेम के बारे में जानकारी देकर काम में सहयोग दिया गया एवं 2 लाख रूपये की राशि प्रदान करवाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
जिसके लिए मृतक के परिजन द्वारा वित्तीय साक्षरता केंद्र मुंगेली का धन्यवाद किया गया।
विशेष सहयोग ललित कुमार (अग्रणी बैंक मैनेजर), डी के पान (काउंसलर एलडीएम ऑफिस), ब्रांच मैनेजर लोरमी, समर्पित संस्था से केंद्र समन्वयक आत्माराम मरावी,अमित यादव,रूपेंद्र यादव,बालमुकुंद पटेल श्रीमती शांति मरावी का रहा।