छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ा पर्दाफाश हुआ है। पहली बार नक्सलियों के पास से नोट छापने के उपकरण मिले हैं। सर्चिंग टीम ने मौके से 50, 100, 200, 500 रुपये के नकली नोट के सैंपल बरामद किए हैं।सुकमा पुलिस ने बताया कि फंड की कमी से जूझ रहे नक्सली अब नकली नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जवानों की सर्चिंग टीम ने कोराजगुड़ा के जंगलों से बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है।सुकमा पुलिस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा नकली नोट छापने और उसे खपाने की जानकारी मिली। इस पर सुकमा पुलिस अलर्ट हो गई। जिसके बाद तुरंत जिला बल, डीआरजी बस्तर फाइटर और 50 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए ग्राम मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और आस-पास के क्षेत्र की ओर निकली। इसी दौरान ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बल को देख नक्सली मौके से फरार हो गए।इसके बाद सुरक्षा बल ने घटनास्थल की सघन सर्चिंग की तो जवानों को अलग-अलग जगहों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये नकली नोट बनाने की मशीन, कलर प्रिंटर मशीन, इंवर्टर मशीन, कलर इंक के साथ 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट के सैंपल मिले हैं। जवानों ने इसके अलावा बंदूक, वायरलेस सेट, मैग्जीन पोच, नक्सली काली वर्दी कपड़ा और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।
Related Articles

छत्तीसगढ़-जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में मनाया डॉक्टर्स डे, स्वास्थ्य में बस्तर को और बेहतर बनाना है: किरण देव
July 2, 2024

मुठभेड़ के बाद टिल्लू गैंग का बदमाश गिरफ्तार, पैरोल पर निकलने के बाद से था फरार; इस दौरान की दो हत्याएं
June 20, 2024
Leave a Reply