आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा पोषण के प्रति किया गया जागरूक

आंनद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत जिले के मुंगेली, मुंगेली 2, लोरमी, लोरमी 2 एवं पथरिया में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा पोषण के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि पोषण माह अंतर्गत जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एनीमिया जॉच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती, शिशुवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड टेबलेट का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वीएचएसएनडी का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से एनीमिया से बचाव एवं प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात जॉच के बारे में बताया गया। इसके साथ ही एनीमिया की रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सभी बाल विकास परियोजनाओं में पंचायत स्तर पर, आंगनबाड़ी केन्द्रों के शहरी मलिन बस्तियों में एनीमिया कैम्प का भी आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन छूटे हुए बच्चों को मॉपअप दिवस पर कृमिनाशक गोली का सेवन कराया गया। पोषण माह अंतर्गत एनीमिया से निपटने में आयुष की भूमिका पर ऑनलाईन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।