Breaking News
संविदा कर्मी मृतक के परिजन को प्रदाय किया गया 01 लाख रूपये की अनुकम्पा राशि
आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / जिला पंचायत मुंगेली में मनरेगा योजनांतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारी सहायक ग्रेड-03 दशरथ सिंह राजपूत का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनकी पत्नी श्रीमती सविता राजपूत को 01 लाख रूपये अनुकम्पा राशि प्रदान की गई है। बता दे कि राजपूत 13 अक्टूबर 2019 से जिला पंचायत मुंगेली में सेवा दे रहे थे। 03 सितम्बर को ड्यूटी उपरांत कार्यालय से घर जाते समय अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो जाने के कारण 04 सितम्बर को ईलाज के दौरान उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। कलेक्टर राहुल देव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय द्वारा मृतक के परिजन को यथाशीघ्र नियमानुसार अनुकम्पा राशि दिए जाने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में मृतक के आश्रित परिजन को अनुकम्पा राशि प्रदान की गई है।