चिरायु योजना से सरगांव के आकाश साहू को मिला नया जीवन
क्लेफ्ट पैलेट की समस्या का हुआ सफल ऑपरेशन, चेहरे में लौटी मुस्कान

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली 18 सितम्बर 2024/ शासन द्वारा संचालित चिरायु योजना विभिन्न प्रकार की बीमारी तथा विकृति वाले जिले के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। नगर पंचायत सरंगाव का आकाश साहू को जन्म से ही क्लेफ्ट पैलेट की समस्या थी। इस समस्या का निजात पाने के लिए उसके परिजन कई स्वास्थ्य केन्द्रों का चक्कर लगा चुके थे। लेकिन अत्यधिक खर्च के कारण उनके लिए उपचार कराना संभव नहीं था। इसी बीच में चिरायु टीम पथरिया द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हकीमनगर में 11 वर्षीय आकाश साहू का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और क्लेफ्ट पैलेट की समस्या के उपचार के लिए बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 11 जुलाई 2024 को स्माइल ट्रेन फाउंडेशन के तहत् निःशुल्क सर्जरी कराई गई।
सर्जरी होने के बाद अब आकाश साहू पूरी तरह से स्वस्थ्य है और उनके चेहरे की मुस्कान लौट आयी है। बच्चे का निःशुल्क सफल ईलाज होने पर पिता देवकुमार साहू ने इस योजना की सराहना की तथा खुशी व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिरायु योजना (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) का संचालन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत कटे-फटे होंठ, जन्मजात मोतियाबिंद, टेढ़े-मेढ़े हाथ पैर, श्रवण बाधा सहित विभिन्न प्रकार की बीमारी तथा विकृति पर निःशुल्क उपचार होता है। किसी केस में टीम के सहयोग से बच्चों का उच्च स्थान में रेफर कर ईलाज भी होता है, इसके लिए किसी प्रकार का कोई धन खर्च नहीं करना पड़ता।