Breaking News

बलौदाबाजार : स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने सीएमएचओ ने किया अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

मैदानी स्वास्थ्य अमले की ली बैठक निर्धारित लक्ष्य पूरा न करने वाले कर्मचारियों को लगाई फटकार

बलौदाबाजार,/कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में चुस्ती लाने सम्बंधित विभाग और कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करते हुए पैथोलॉजी,ओपीडी, वार्ड सहित एनबीएसयू तथा लेबर रूम का निरीक्षण किया। सिमगा इस वर्ष राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक स्कीम (एन क्यू ए एस) में भी भाग ले रहा है जिस पर अस्पताल के स्टाफ की तैयारी के लिए सी एम एच ओ के साथ एक टीम भी आई थी। विस्तृत रूप से टीम ने अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं का निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षण करते हुए सुधार के आवश्यक बिंदु का सुझाव दिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने मैदानी स्वास्थ्य अमले सी एच ओ तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों की बैठक भी ली। बैठक में सीएमएचओ प्रेजेन्टेशन के दौरान एनसीडी एंट्री कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस हफ्ते इसे पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसमें सी एच ओ और आर एच ओ को मिलकर इसे पूरा करने को कहा । इसके साथ ही आयुष्मान पखवाड़ा में छूटे हुए हितग्राहियों के कार्ड बनाने का लक्ष्य भी पूरा करने को कहा । महिलाओं में स्तन और गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग में भी तेज़ी लाये जाने की भी जरूरत बताई। सीएमएचओ ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता हेतु टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए निर्धारित जनसंख्या के अनुपात में जाँच न करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को फटकर लगाई । इस बाबत जाँच के निर्धारित लक्ष्य और निक्ष्य मित्र बनने बाबत लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा । उन्होंने सभी मैदानी अमले को तथा अस्पताल के डॉक्टर को मुख्यालय में रहकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन के निर्देश दिए किसी प्रकार की लापरवाही किये जाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पारस पटेल, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक हेतराम कुर्रे सहित समस्त सुपरवाइजर एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button