शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मांग पूरी न होने पर 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में होगा धरना प्रदर्शन

आनंद गुप्ता संवाददाता
शिक्षक ही लड़ेेंगे शिक्षक की समस्याओं के लिये : वेतन विसंगति ,पुरानी सेवा गणना क्रमोन्नति व केंद्र के समान देय तिथि से डीए की है मांग
मुंगेली/ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिये अब बिगुल फूंक दिया. है । इस परिप्रेक्षय में आज प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री, सचिव, के नाम आज ज्ञापन सौंपे गए।
शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांत संचालक गण मनीष मिश्रा, विरेन्द्र दुबे, विकास राजपूत व संजय शर्मा के नेतृत्व में अब प्रदेश के शिक्षक अपनी समस्याओं के समाधान के लिये मैदान में कूदपड़े हैं।
ज्ञात हो कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा इससे पहले शिक्षा विभाग व लोक शिक्षण संचालनालय के उच्चाधिकारियों से कई दौर की वार्ता कर चुके हैं परंतु अभी तक कोई सार्थक पहल होते नही दिख रहा है ऐसे में प्रदेश के संविलियन प्राप्त शिक्षक आक्रोशित हैं । प्रदेश के कर्मचारियो को केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता व एच आर ए न मिलने से वे पहले ही आंदोलन की राह पर हैं। ऐसे में शिक्षक मोर्चा द्वारा 24 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बड़े धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई है ।
शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय सह संचालक संजय उपाध्याय जिला संचालक दीपक वेंताल , भूपेंद्र बंजारे ,रमन शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों व शिक्षकों की लगातार उपेक्षा ही हमारे आक्रोश का कारण है संविलियन प्राप्त शिक्षकों की अपनी एक अलग समस्या है जिसके लिए हमारा शिक्षक मोर्चा आगे आकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु सार्थक प्रयास कर रहा है। मोदी की गारंटी में वर्तमान सरकार द्वारा लिए गए संकल्प कि सहायक शिक्षकों समेत सभी वर्गों के वेतन में व्याप्त विसंगति को दूर करने की बात कही गई थी । संविलियन वर्ष से सेवा गणना करने पर हमारी पूर्व की कई वर्षों की सेवा अवधि शून्य मानी जा रही है। जो कि हमारे सांथ अन्याय है इसके अभाव में क्रमोन्नति अथवा पदोन्नति नही मिल पा रही है। जबकि इसी तरह संविलियन मध्यप्रदेश में भी हुआ है जंहा उनकी पूर्व सेा गणना के आधार पर क्रमोन्नति दी गई है। छत्तीसगढ़ में ऐसा न होने से संविलियन प्राप्त शिक्षकों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है।
केंद्र के समान देय तिथि से डीए न मिलने के कारन प्रदेश के कर्मचारी अपने आप को अत्यंत उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
शिक्षक मोर्चा के अशोक मिश्रा, नेमीचंद भास्कर, मनोज अंचल उमेश कश्यप, जिला राम यादव, रामसिंह,श्रीमती श्यामारानी देवांगन, शिवकुमार चंद्राकर,धनंजय राजपूत, परदेशी यादव, विश्वनाथ राजपूत,इंद्राज पाटले, जय प्रकाश चौबे, खूबचन्द्र सिंह क्षत्रिय, राजेश गबेल, विवेक गोविन्द, प्रशांत सिंह, ब्रजेश्वर मिश्रा,अजय ठाकुर भूपेंद्र धृतलहरे, संतोष बघेल सहित जिले के सभी शिक्षकों से ये आह्वान किया है कि 24 तारीख को शत् प्रतिशत आंदोलन में उपस्थिति देकर आंदोलन को सफल बनाएं।