आनंद गुप्ता संवाददाता
कहानी पुनरावृत्ति का प्रसारण 26 को
मुंगेली / नगर के वरिष्ठ साहित्यकार, कवि एवं साहित्य मंच, कविता चौराहे पर के संस्थापक संयोजक राकेश गुप्त ‘निर्मल’ द्वारा रचित कहानी पुनरावृत्ति, जो महिला उत्पीड़न एवं दुर्व्यसन एक सामाजिक बुराई पर आधारित है
कहानी ‘पुनरावृति’ का प्रसारण आकाशवाणी के बिलासपुर केंद्र से 26 नवंबर संध्या 5 बजकर 5 मिनट में किया जाएगा। इसके पूर्व भी इनकी कहानी एवं कविताओं का अनेक बार प्रसारण हो चुका है।