सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान।

आनंद गुप्ता संवाददाता
सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान।
कोच व संचालक ने बताया कि सभी लोगों के आशीर्वाद व आर्थिक सहायता सहयोग से चलने वाले क्रिकेट अकादमी सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के खिलाड़ियों का सम्माननीय अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित ।
सबसे पहले भगवान श्री गणेश जी, भगवान कृष्ण -राधा रानी की पूजा अर्चना किया गया।अतिथियों का टीका लगाकर , पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने पूजा अर्चना के बाद खिलाड़ियों को आशिर्वाद,शुभकामनाएं अपने उद्बोधन में दिए। सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली 13 वर्ष से संचालित है। इस अकादमी ने कई बालिका प्रतिभावान खिलाड़ी बहुत j छत्तीसगढ़ को दिए हैं , बालक खिलाड़ी भी अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं उम्मीद है कि बहुत जल्द बड़े स्तर पर अपना परचम लहराएंगे।इस अवसर पर श्रवण जायसवाल ,भुवन डिंडोरे,वीरेन्द्र जायसवाल ,अमित सागर ,किशन डहरिया, घनश्याम वर्मा, मलिक भाई , नीतेश। खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ी ऑल राउंडर देवकी यादव, सीनियर खिलाड़ी दुर्गेश सोनकर, श्रीसंत खरे वही नए जिला स्तरीय व ओपन टूर्नामेंट में अपने जौहर दिखाने वाले, नए नए युवा खिलाड़ियों बिंदा सोनकर, सुयश डिंडोरे , प्रदीप आहिरे , चित्रांश साहू, हरीश यादव, महेश साहू, सिद्धार्थ बाजुरिया , दीपक यादव, इंदर रात्रे, समीर साहू, सूर्या साहू, गौरव सोनकर, विनायक साहू , सौहार्थ सपरा , तेजस्वी यादव, मोहान यादव, पार्थ शुक्ला, कोविंद सिंह ,देवांश सागर, हमारे यहां बालिकाओं, दिव्यांग खिलाड़ियों को निशुल्क वही दूसरे खिलाड़ियों को कम शुल्क में अभ्यास कराया जाता है। हमारे क्रिकेट अकादमी का मुख्य उद्देश्य गांव कस्बों के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है ड्यूज बॉल क्रिकेट में मुंगेली का अपना एक अलग पहचान बन रही हैं।।उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।