लोक अदालत का सफल आयोजन हजारों प्रकरणों का हुआ निराकरण
द्वितीय नेशनल लोक अदालत में कुल 17371 प्रकरण निराकृत हुए तथा 51,13,673- रही अवार्ड राशि घोषित

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / वर्ष 2025 के द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10.05.2025 को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, एवं राजस्व न्यायालय, जिला मुुगेली में किया गया।
जिला न्यायालय मुंगेली में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 10ः45 बजे श्रीमति गिरिजा देवी मेरावी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय में कुल 06 खंडपीठ तहसील न्यायालय लोरमी में 01 खडपीठ तथा राजस्व न्यायालय में कुल 08 खंडपीठ का गठन किया गया है।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल प्रकरण 1832 एवं जिला न्यायालय व राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत प्री-लिटिगेशन प्रकरण 19823 कुल 21655 सुनवाई हेतु रखे गये है। जिनमें से न्यायालय में लंबित कुल 1438 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 50,45,772/- रूपये राशि अवार्ड पारित किया गया है एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में कुल 15933 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 67,931/- रूपये के राशि का अवार्ड पारित किया गया।
इस नेशनल लोक अदालत में राजीव कुमार, न्यायाधीश परिवार न्यायालय के खण्डपीठ द्वारा पति एवं पत्नी के मध्य की गई काउंसलिंग के माध्यम से पति एवं पत्नी को उनके मध्य उत्पन्न विवादों को भुलाकर, साथ रहने के संबंध में समझाईश दी गई। इस प्रकार उभयपक्षों की सहमति से नेशनल लोक अदालत मंे आपसी समझौता के तहत् प्रकरण का निराकरण किया गया।