Breaking News

70 या 70 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का घर-घर जाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया गया

आनंद गुप्ता संवाददाता

कलेक्टर राहुल देव, जिला-मुंगेली के निर्देशानुसार एवं डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, गिरिश कुर्रे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखण्डों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 70 या 70 से अधिक उम्र के नागरिकों का आयुष्मान वंय वंदना कार्ड जिले में कार्यरत् सीएचओ, स्वास्थ्य मितान एवं च्वाईस सेंटर के टसम द्वारा मितानिनों के सहयोग से घर-घर जाकर कार्ड बनाया जा रहा है। जिला मुंगेली में दिनांक 09.01.2024 को 300 से अधिक का आयुष्मान वंय वंदना कार्ड बनाया गया है। पहले राशनकार्डधारी परिवारों के सदस्यों को एक साथ 5 लाख तक का स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय की जाती थी। वयं वंदना योजना अंतर्गत 70 या 70 से अधिक उम्र के बुर्जुगों का 5 लाख तक की अतिरिक्त राशि की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गई है। योजना में पंजीयन हेतु केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है इसमें सभी वर्ग के 70 या 70 से अधिक नागरिक पात्र है।
कलेक्टर द्वारा जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि इसे उच्च प्राथमिकता देते हुये अपना कार्ड बनवाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button