विवेकानंद विद्यापीठ उ.मा.वि.द्वारा गणतंत्र दिवस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को हर्षौल्लास के साथ मनाया गया

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / नगर के मध्य विवेकानंद विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुभारंभ ध्वजारोहण कर माँ शारदा के शैलचित्र एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,स्वामी विवेकानंद और डॉ.भीमराव अंबेडकर के शैलचित्रों पर धूप दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय में आए अतिथियों के लिए छात्रा/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया।
इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य,लोक गीत,राष्ट्रभक्ति गीत भाषण प्रस्तुत किया गया जिसमें लगभग 70 छात्र / छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कोमल शर्मा,पं.सतीश प्रसाद और पं०रविन्द्रदत्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी छात्र/छाताओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा नगद राशि और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोमल शर्मा समाजसेवी द्वारा घोषणा किया गया कि इस विद्यालय में हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्र/छात्राओं को 1100/रू एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम आने पर 2100/- नगद देकर कर छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्राचार्य पारथ कुलमित्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पालकगण एवं शिक्षक/ शिक्षकाएँ विशेष कर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय पांडेय द्वारा किया गया।