Breaking News

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ, हिंदी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

निरीक्षण दलों की सक्रियता, जिले भर में सुचारू परीक्षा संचालन

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का आज शुभारंभ हुआ। पहले दिन विद्यार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी। जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुई। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार नकल रोकथाम एवं निगरानी के लिए पांच निरीक्षण दलों का गठन किया गया था। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी अजय शतरंज ने मुंगेली शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. धृतलहरे ने जांच दल के साथ ग्राम कंतेली, बरमपुर और स्वामी आत्मानंद दाऊ पारा मुंगेली स्कूल का निरीक्षण किया। सुमन सिंह पैकरा के नेतृत्व में धरमपुरा, दशरंगपुर, जरहागांव, बिरकोना और कोना स्कूल की जांच की गई। वहीं गौतम के नेतृत्व में कोदवाबानी, लालपुर, झाफल और लोरमी के अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी एवं परीक्षा के सहायक नोडल अधिकारी रामनाथ गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 6659 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 6570 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 89 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासन की सख्ती के चलते जिलेभर में परीक्षा पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की नकल की घटना सामने नहीं आई।

आगामी परीक्षाओं के लिए प्रशासन मुस्तैद

शेष विषयों की परीक्षाओं को भी निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधिकारीगण लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था की निगरानी करेंगे, ताकि परीक्षा का संचालन पारदर्शी और निष्पक्ष बना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button