शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर जिला मुंगेली में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/ शासकीय नवीन महाविद्यालय, फ़ास्टरपुर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आरम्भ संस्था के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती के पूजन से किया गया। इस कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विशेष परिधान शैली में आमंत्रित किया गया था, सभी का तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे – रूमाल प्रतियोगिता, पजल प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ अमित कुमार सिंह, दिलीप देवांगन,योगेंद्र साहू,संजय बिंझवार (NSS कार्यक्रम अधिकारी) एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में छात्र-छात्राओं द्वारा होली-मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में हरेंद्र बंजारे, गौकरण, अर्जुन आदि छात्रों का विशेष योगदान रहा।