लोरमी थाना क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली : लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम ढोलगी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के एक घर के पास स्थित लावारिस हालात में सैप्टिक टैंक के पास एक नवजात शिशु का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय जब कुछ ग्रामीण पास के इलाके में गए, तो उन्हें टैंक के पास संदिग्ध स्थिति में कपड़े में लिपटा हुआ एक छोटा शव दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर यह पुष्टि हुई कि वह एक नवजात शिशु का शव है। फिर ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी तुरंत लोरमी पुलिस को दी गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई हैं तत्पश्चात पुलिस ने शिशु के शव को अपने कब्जे में लेकर 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है । वही पुलिस मानवता का परिचय देते हुए पोस्टमार्टम के बाद शिशु के शव का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया हैं।