Breaking News

पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को भगाकर ले जाने वाले आरोपी एवं उनके सहयोगी रिस्तेदार को दीगर राज्य सुरत (गुजराज) से किया गया गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया जेल

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में "ऑपरेशन तलाश" के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा गुजरात से नाबालिक बालिका को किया गया बरामद व 01 आरोपी एवम् 02 सहआरोपी गिरफ्तार

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

 

मुंगेली / पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा जिला मुंगेली में गुम हुए बालक/बालिका की खोजबीन/पतासाजी हेतु *”ऑपरेशन तलाश”* चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित किया गया है।
17.05.2025 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक लडकी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाफुसला कर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 194/25 धारा 137 (2) कायम कर विवेचना किया जा रहा था। प्रकरण के संवेदनशीलता को देखते हुए अपहृता के पतासाजी हेतू पुलिस अधीक्षक पटेल के निर्देश पर तकनीकी एवं मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम सुरत (गुजरात) रवाना कर राकेश चतुर्वेदी उर्फ विक्की पिता उत्तम चतुर्वेदी उम्र 20 साल निवासी कपुआ थाना पथरिया जिला मुंगेली के कब्जे से अपहृता को दिनांक 13.07.2025 को शिव कृपा सोसायटी मोरा टेकरा सूरत (गुजरात) से अपृहत बालिका को दस्तयाब कर कथन कराया गया जो आरोपी कल्लू अहिरवार पिता बलदेव अहिरवार उम्र 21 साल निवासी उर्दमउ थाना महराजपुर जिला छतरपुर म०प्र० का बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया एवं घटना दिनांक को 02 लोकेश्वर चतुर्वेदी उर्फ सोनू पिता उत्तम चतुर्वेदी उम्र 25 साल निवासी कपुआ थाना पथरिया जिला मुंगेली 03 रामराज घृतलहरे पिता शुवारथ उम्र 24 साल निवासी घुठेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली छ०ग० के द्वारा मो० सा कमांक सीजी 28 एन 7221 प्लसर में अपहृता को भगाने में सहयोग करने पर प्रकरण में धारा 87,64 (2) (ड) 5 (ठ) 3(5) बी.एन.एस. एवं 6 पाक्सो एक्ट जोडी जाकर आरोपीगण को दिनांक 16.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जी.एस. यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि रोशन टंडन, आर प्रआर चन्द्र कुमार धुव्र, आर. रामकिशोर कश्यप,मनोज टंडन, परमेश्वर जांगड़े, रवि श्रीवास, संजय यादव, योगेश यादव जितेन्द्र राजपूत, विकास ठाकुर,राहुल ठाकुर, म.आर नंदनी साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button