कलेक्टर ने जिला कलेक्टोरेट में विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
समय पर कार्यालय आने, दस्तावेजों के व्यवस्थित रखरखाव एवं साफ-सफाई के लिए निर्देश

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली, 16 जुलाई 2025// कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बुधवार को जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति तथा कार्य प्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने, दस्तावेजों के व्यवस्थित रखरखाव और कार्यालय में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्वाचन विभाग, श्रम, महिला एवं बाल विकास, खनिज, डिजिटल अभिलेखागार, खाद्य सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया और उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन समयबद्ध कार्य प्रणाली से ही संभव है। शासकीय कार्यालयों से जनता का सीधा संपर्क होता है, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति, व्यवहार और कार्य के प्रति जिम्मेदारी प्रशासन की कार्यशैली का प्रतिबिंब होती है। कलेक्टर ने नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समय पालन, पारदर्शिता और जवाबदेही शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।