Breaking News

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

  • आंनद गुप्ता संवाददाता
    मुंगेली/आपको बता दें की भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किए। बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को मुंगेली जिले को प्रभारी के रूप भेजा गया है जिला प्रभारी ने कहा कि मुंगेली की पावन धरा पर कांग्रेस के साथी मुंगेली,लोरमी की सम्मानीय जनता से न्याय मांगने आए है मुंगेली और लोरमी की जनता को इस प्रदेश में हो रहे भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा कर रहे अत्याचार को मुंगेली और लोरमी की जनता को बताने आए है जनता से बड़ा कवच और जनता से सच्चा कवच किसी जन प्रतिनिधि के लिए नही होता। और एक जन प्रतिनिधि की रक्षा करनी हो तो जनता ही करती है जब सरकार दुराचारी हो या अत्याचारी हो जाए,सरकार इस तरह से जनरल डायल बन जाए ये आज के तौर पे देखा जाए जिस प्रकार से हमारे साथी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर झूठा केस बनाकर जिस प्रकार से गिरफ्तार किया गया हैये गलत हैकोई भी जन प्रतिनिधि जब जनता समस्या में हो,या समाज समस्या में हो तो जन प्रतिनिधि चाहे आम व्यक्ति कोई भी हो एक जन प्रतिनिधि को जनता के पास जाकर उनकी समस्या को सुनता है और उनको समर्थन देने का प्रयास करता है उनका दुखकर जानकर दूर करने का प्रयास सभी जन प्रतिनिधि करते है चाहे जन प्रतिनिधि छोटा हो या बड़ा यही विधायक देवेंद्र यादव ने किया। इस कार्य पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया।और उन पर कौन कौन सी धाराएं लगाए गए है और जो धाराएं लागू नही होता।ये भिलाई विधायक के ऊपर लगाए गए है भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों का कहना है की देवेंद्र यादव ने भड़काऊ बयान दिए तो भाजपा सरकार ने अभी तक भड़काऊ बयान को जारी क्यों नही किए। सतनामी समाज इतने दिनों तक न्याय की मांग कर रहे थे तो न्याय क्यों नही दिए भाजपा सरकार इसका जवाब दें। भाजपा सरकार ने एस.पी. कलेक्टर को हटाए लेकिन कार्यवाही एफआईआर.दर्ज नही किए और उनको हटा दिया गया। उनकी गलती के कारण इतनी बड़ी घटना हुई जो लचर कानून व्यवस्था तथा लचर इंटेलिजेंस के चलते हुई उन पर एफआईआर दर्ज करें। जो जनता के सेवक है उन पर एफआईआर क्यों ये सब गलत है उसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
    मुंगेली शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि बलौदा बाजार के निंदनीय घटना को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव द्वारा आवाज उठाया जा रहा है भाजपा सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए झूठा और मनगढ़ंत कहानी बनाकर विधायक देवेंद्र यादव को फसाया जा रहा है जो निंदनीय है आज पूरा छत्तीसगढ़ ही नही पूरा देश आश्चर्य चकित है भाजपा सरकार में ऐसी पहली बार दर्दनांक घटना घटी है निश्चित तौर पर एक देवेंद्र यादव अंदर है हम सभी देवेंद्र यादव बनकर उनके कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ है और सभी लोग चाहते है कि यह बात प्रदेश ही राष्ट्रीय स्तर तक जानी चाहिए और पूरी कांग्रेस पार्टी देवेंद्र यादव के साथ है।
    शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा,थानेश्वर साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी,आत्मा सिंह क्षत्रिय चुरावन मंगेशकर,घनश्याम वर्मा हेमेंद्र गोस्वामी,दिलीप बंजारा संजय यादव,संजय सिंह,संजय जायसवाल अभिलाष सिंह,दीपक गुप्ता,अरविंद वैष्णव,आरिफ खोखर, सूरज मंगलानी,एजाज खोखर,जय सोनी,देवेंद्र वैष्णव, खुश्बू आदित्य वैष्णव,मनीष त्रिपाठी,उर्मिला यादव,हेमिन मंगेशकर,इंद्रजीत कुर्रे,सूरज यादव,राम तलरेजा आदि कांग्रेस के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button