महिला सुरक्षा को लेकर पत्रकार वार्ता

आंनद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार एवं गैंगरेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है इस लचर कानून व्यवस्था से महिलाएं अपने आप को महसूस कर रही है
आपको बता दें कि भाजपा सरकार के 9 माह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाएं असुरक्षित और असहाय महसूस कर रही है प्रदेश में कहीं न कहीं सामूहिक बलात्कार की घटना हो रही है। इसे विडंबना कहना कोई अतिशयोक्ति नही है।राजधानी में महिलाएं अपने आपको असहाय महसूस कर रही है अभी अभी नया बस स्टैंड रायपुर में एक महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप किया गया उसके बाद रिपोर्ट दर्ज करवाया गया पर उस घटना को नकार दिया गया। यहां भी रिपोर्ट लिखा गया पर पुलिस अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाने में लगी है बस्तर,जशपुर,बिलासपुर अंबिकापुर,से लेकर रायपुर राजधानी तक महिलाएं खुले में बाहर निकलने में भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदेश में अभी 8 माह के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति 3094 अपराध हुए है 600 से अधिक बलात्कार की घटना घटी है
भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4साल की बच्ची के साथ दुराचार की घटना घटी बिना एफआईआर के एस पी ने उस घटना को नकार दिया जबकि पास्को एक्ट में प्रावधान है ऐसी कोई भी घटना होने पर सबसे पहले एफआईआर होना चाहिए उसके बाद जांच। भिलाई के बच्ची के साथ हुए दुराचार मामले में दोनो डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा की बच्ची के नीचे अंगो में चोट के निसान है उसके बाद भी एस पी नकारते है।
इसी कड़ी में हम जानना चाहते है की एफआईआर कब किया गया,मेडिकल बोर्ड का गठन कब हुआ,बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ की नही, उक्त घटना सरकार के संज्ञान में था कि नही,सरकार ने अब तक क्या कार्यवाही किए,अगर पास्को एक्ट में एफआईआर किए बिना कैसे एस पी द्वारा क्लीनचिट दिए जाने के कारण एस पी ऊपर कार्यवाही क्यों नही किया गया।
इसी तारमतम्य में रायगढ़ जिले के पुसौर में आदिवासी महिला के साथ 14लोगो के द्वारा अनाचार किया गया। पुलिस द्वारा रिपोर्ट लिखने में आनाकानी किया गया। जब मीडिया कर्मी द्वारा दबाव बनाया गया तब जाकर रिपोर्ट लिखा गया।उसी प्रकार जशपुर में भी एक बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार किया गया।कोंडागांव में भी एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार किया गया। 20 दिन तक रिपोर्ट नही लिखा गया।ये बेहद दुर्भाग्यजनक घटना है प.बंगाल की घटना में प्रतिक्रिया देने वाले भाजपाई छत्तीसगढ़ में 4वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार पर मौन है तभी इस मामले में कांग्रेस के द्वारा निर्णय लिया गया कि हम अपनी बहन,बेटियों के लिए लड़ेंगे,आंदोलन किया जाएगा। सरकार को महिला बेटियों की सुरक्षा के लिए मजबूर करेंगे।
जिसमे प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी,पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते चुरावन मंगेशकर,दिलीप बंजारा,श्याम जायसवाल,आत्मा सिंह क्षत्रिय,संजय यादव,अभिलाष सिंह,दीपक गुप्ता, नीरज यादव,एजाज खोखर,देवेंद्र वैष्णव,उर्मिला यादव,अजय साहू,इंद्रजीत कुर्रे,सूरज यादव,राजेंद्र यादव,रामचंद साहू,राजेश छेदइया,राम कुमार साहू,अखिल टोंडर,सोम वर्मा,मंजीत रात्रे जलेश यादव आदि कांग्रेस के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।