Breaking News
वैध कालोनियों में ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित प्लाटों की मांगी गई जानकारी
आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली 18 सितंबर 2024/ कलेक्टर राहुल देव ने जिले के सभी अनुविभागों के एस.डी.एम. एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से वैध कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित प्लाटों की जानकारी मांगी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर सात दिवस के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जिले में वैध कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए प्लाटों को आरक्षित करने एवं उनके पक्ष में विक्रय किए जाने का प्रावधान है।