जनदर्शन: 75 आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित सौंपे आवेदन

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। जनदर्शन में कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें जिले के ग्राम डांडगांव की रूपेश्वरी भारती ने आवास योजना के तहत आवास दिलाने, ग्राम पंचायत हडगांव के ग्रामीणों ने चारागाह पर अवैध कब्जा हटाने, ग्राम बरेला के शारदा विश्वकर्मा ने भूमि की नक्शा ऑनलाईन दर्ज कराने, ग्राम नुनियाकछार के दिल्लूराम निषाद ने पशु शेड निर्माण कराने, ग्राम धनगांव गोसाई की रेवती बाई साहू ने वृद्धा पेंशन दिलाने, ग्राम कारेसरा के दिनेश कुमार ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण हटाने सहित अन्य आवेदकों ने आवेदन सौंपे। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रधान ने आवेदकों को नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।