Breaking News

पीएम आवास योजना ने सुरुज बाई की बदल दी जिंदगी, बारिश में टपकती छत से मिली आजादी

आनंद गुप्ता संवाददाता

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का जताया आभार
मुंगेली / पीएम आवास योजना से जिले के हितग्राहियों का वर्षाे पुराना सपना पूरा हो रहा है। उनका खुद का पक्का आवास का सपना साकार हो रहा है। ऐसा ही सपना नगर पालिका परिषद सरदार पटेल वार्ड क्रमांक 02 मुंगेली की श्रीमती सुरुज बाई पटेल ने भी देखा था, लेकिन आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया था। इसी बीच में उन्होंने नगर पालिका कार्यालय में पीएम आवास योजना के तहत पक्का आवास के लिए आवेदन दिया। जिसके पश्चात नगर पालिका द्वारा सभी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए श्रीमती सुरुज बाई पटेल का आवास बनाना प्रारंभ किया गया और आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उन्हें चाबी सौंपी गई।
श्रीमती सुरुज बाई पटेल का कहना है कि पहले झुग्गी झोपड़ी में रहती थी। बारिश के दिनों में उन्हें काफी परेशानी होती थी, रात को नींद भी ठीक से नहीं पड़ता था। अब पक्का आवास मिलने से यह सब समस्या दूर हो गई। बारिश में टपकती छत से भी आजादी मिल गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनकी जिंदगी बदल दी है। नए आवास में दो कमरे, एक किचन बना है। परिवार में तीन सदस्य है। अब सभी लोग हसी-खुशी से रहते है। सरकार ने जो आवास दिया है, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बहुत बहुत धन्यवाद। गौरतलब है कि आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मिल रहे पक्के छत ने न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर आवास भी प्रदान कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button