बिगड़े कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने एवं बढ़ते अपराध को देखते हुए एक दिवसीय महाबंद हड़ताल का व्यापक असर
आंनद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/ राज्य में बिगड़े कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने एवं बढ़ते अपराध को देखते हुए उन पर अंकुश लगाए जाने तथा कवर्धा में हुए पुलिस प्रताड़ना से हुए मौत के दोषियों पर उचित कार्यवाई कर न्याय की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के अगुवाई में कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ बाईक रैली की शुरुवात कांग्रेस भवन से किया गया पूरा नगर भ्रमण करते हुए पुराना बस स्टैंड में समाप्त किया गया बता दें कि पूरा मामला कवर्धा जिले के बोड़ला विकास खंड के रेंगाखर थाना क्षेत्र के गांव लोहारीडीह में पुलिस प्रताड़ना की बेरहम पिटाई से हुए तीन मौत और आगजनी जैसी घटना से पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल बन गया है दोषारोपण करते हुए कहा भाजपा शासित छत्तीसगढ़ राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं चारों ओर राज्य में लूट हत्या बलात्कार आदि जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है प्रदेश में हो रही घटनाओं को रोकने में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है
ऐसी घटनाओं को लेकर प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर कार्य करने को कहा जिससे अपराध जैसी घटानाओं पर अंकुश लगाया जा सके इसलिए उन्होंने सभी संगठन जैसे कांग्रेस संगठन विचारधारा विभिन्न राष्ट्रीय प्रादेशिक राजनीतिक दल सामाजिक व्यापारिक तथा गैर सरकारी संगठनों स्थानीय,जिला,तहसील और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस,आदि सभी संगठन की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा है इस लिहाजा से शहर में कांग्रेस बंद का असर दिख रहा है. जरुरी सुविधाएं छोड़कर शहर की सभी दुकानें बंद है. स्कूलों में भी बंद का असर दिखा. कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. बड़ी संख्या में कांग्रेसी रैली निकालकर लोगों से बंद को समर्थन करने की अपील कर रहे हैं और व्यापारियों ने भी अपने दुकान बंद करके सहोगात्मक समर्थन किए।