जिले में खनिज रेत एवं मिट्टी के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई 6वाहन जप्त

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली। जिले में खनिज रेत एवं मिट्टी के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा लगातार जिले में अवैध खनिज परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है और इसी कड़ी में 06 वाहनों को जब्त किया गया। यह सभी वाहन खनिज रेत एवं मिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते पाए गए।
जब्त किए गए वाहनों में एक ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG10 AD 8590 है, जिसे देवराज प्रजापति चला रहे थे। दूसरा ट्रैक्टर वाहन CG10 AZ 9737 था, जिसके चालक भुजबल धुरी थे। इसके अतिरिक्त महिन्द्रा सोल्ड वाहन जिसे अमन रात्रे चला रहे थे। इन तीनों वाहनों को थाना साकेत तहसील पथरिया, जिला मुंगेली क्षेत्र से जब्त किया गया, जहाँ इनसे अवैध मिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। सभी वाहनों को थाना प्रभारी के संरक्षण में मुंगेली थाने में सुरक्षित रखा गया है।
इसी प्रकार मुंगेली बायपास के पास खनिज रेत एवं मिट्टी से भरे तीन अन्य वाहन भी पकड़े गए। इनमें एक ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG28 J 4801, एक हाइवा क्रमांक CG22 AF 4488 और एक हाइवा क्रमांक CG28 P 9730 शामिल हैं। इन सभी को जब्त कर थाना प्रभारी सुरक्षा केंद्र मुंगेली की निगरानी में रखा गया है। संबंधित सभी वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह प्रशासन की ओर से खनिज माफियाओं पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।