जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की मांगें एवं समस्याएं, 192 आवेदन हुए प्राप्त

आनंद गुप्ता संवाददाता
जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की मांगें एवं समस्याएं, 192 आवेदन हुए प्राप्त
मुंगेली / जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी। जनदर्शन में कुल 192 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम धरमपुरा के श्रीमती तारा बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, ग्राम शीतलकुण्डा के सतनाम जोशी ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम फास्टरपुर के रिम्पी शार्लेंट विक्रम ने ऑनलाईन रिकार्ड त्रुटि सुधार कराने, ग्राम मोतिमपुर के गोफेलाल बंजारा ने आवास योजना के तहत आवास दिलाने व शौचालय निर्माण की मांग की। जनदर्शन में अतिक्रमण, मुआवजा राशि, पेंशन, बिजली, पेयजल सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिपं सीईओ ने प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके एवं गिरधारी लाल यादव, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।