चन्द्रखुरी ऑपरेशन केसशीट एवं एनेस्थिसिया चिकित्सक की जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर हॉस्पिटल सीलबंद

आंनद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/जिला कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में 17/10/2024 को सिद्धिविनायक हॉस्पिटल बैतलपुर चन्द्रखुरी का औचक निरीक्षण डॉ.प्रभात चंद्र प्रभाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कमलेश खैरवार जिला नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट डॉ.रविशंकर प्रसाद देवांगन जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी जिला मुंगेली द्वारा किया गया। हॉस्पिटल निरीक्षण के दौरान वहां पर कार्यरत स्टाफ की जानकारी लिया गया। जांच अधिकारियों के द्वारा हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात संस्था के प्रबंधक के द्वारा ऑपरेशन थियेटर का कल्चर रिपोर्ट प्रस्तुत नही किए। हॉस्पिटल में ऑपरेशन किए गए मरीजों का केसशीट का अवलोकन करने पर केसशीट एनेस्थिसिया नोट्स एवं एनेस्थिसिया लगाने वाले चिकित्सक की जानकारी नहीं दिया गया।
ऑपरेशन केसशीट एवं एनेस्थिसिया चिकित्सक की जानकारी प्रस्तुत नहीं करने के कारण17/10/2024 को सिद्धिविनायक का ऑपरेशन थियेटर चिकित्सकों को उपस्थिति में सीलबंद किया गया।