नेशनल हाइवे में पीपल दा ढाबा सील

मुंगेली/ पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में सरगांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्थित पीपल दा ढाबा में दिनांक 17-10-2024 को रात्रि करीब 12 बजे दीपक साहू, दीपक शर्मा के मध्य लड़ाई झगड़ा मारपीट की घटना होने पर थाना सरगांव में एफ आई आर की गई। उक्त ढाबे में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की भी सूचना प्राप्त हुई ।
दिनांक 17-04-2024 को राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा तहसीलदार अतुल वैष्णव एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा, हल्का पटवारी आर के श्याम, रमेश कौशिक द्वारा जांच की गई। ढाबे में घरेलू सिलेंडर का भी व्यावसायिक प्रयोजन में अवैध रूप से प्रयोग किया जाना पाया गया। ढाबे के आसपास शराब विक्रय, मारपीट झगड़ा लड़ाई की शिकायत तथा अवैधानिक रूप से घरेलू सिलेंडर का प्रयोग पाए जाने पर तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, नेशनल हाइवे में कोई घटना न हो उस तारतम्य में पीपल दा ढाबा सील किए जाने की कार्यवाही की गई |