अम्बिकापुर : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024-25 में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित
अम्बिकापुर : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024-25 में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित
अम्बिकापुर/जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अम्बिकापुर में आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। योजना के तहत सेवा एवं उद्योग इकाई की स्थापना के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। योजना के तहत सेवा क्षेत्र हेतु 20 लाख तक तथा विनिर्माण हेतु 50 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। आवेदक योजना के तहत ऑनलाइन माध्यम से पीएमईजीपी की वेब पोर्टल www.kviconline.gov.in/pmegpeportal जाकर आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रपत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र/सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निःशक्तजन/भूतपूर्व सैनिक/अल्पसंख्यक/जाति संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) ग्राम पंचायत का जनसंख्या प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं स्कोर कार्ड हेतु अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2024 तक रखी गई है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अम्बिकापुर में सम्पर्क कर सकते हैं।