अभियान चलाकर सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के दिए निर्देश
पात्र हितग्राहियों का बने आयुष्मान वय वंदना कार्ड: कलेक्टर

आनंद गुप्ता संवाददाता
समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने आयुष्मान वय वंदना कार्ड की प्रगति के संबंध में जानकारी ली और घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत कार्ड बनाने के लिए कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर प्रगति का मूल्यांकन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा सभी पात्र लोगों को शत-प्रतिशत बीमा सुरक्षा से जोड़ने के लिए बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में जानकारी ली और गांव-गांव में कैंप लगाकर लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए कहा।
कलेक्टर ने सुकन्या समृद्धि योजना के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा पात्र हितग्राहियों का शतप्रतिशत खाता खोलने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने नगरीय निकायों में सर्वे कर भूमिहीनों को पट्टा दिलवाने, चिराग परियोजना, जल जीवन मिशन, विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों में लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय में समय पर आने तथा पदीय दायित्वों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का करें चिन्हांकन, ओवरलोड वाहनों पर करें कार्रवाई
कलेक्टर एवं एसपी ने यातायात सुरक्षा के संबंध में भी समीक्षा बैठक ली तथा सड़क दुर्घटना के कारणों की समीक्षा की। उन्होंने ज्यादा दुर्घटना वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित करते हुए वहां पर आवश्यक सुधार कार्य करने तथा सड़कों पर गलत तरीके से खड़े वाहनों एवं ओवरलोड वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले को नशे से मुक्ति करने नशामुक्त मुंगेली अभियान के संबंध में चर्चा की गई। नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता बढ़ाने, जमीनी स्तर पर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, रैली, सेमिनार, संगोष्ठी आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए जागरूकता पैदा करने आदि विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। इस दौरान फाइलेरिया से मुक्ति के लिए राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं जी. एल. यादव, श्रीमती मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।