नेहरू युवा केन्द्र ने चलाया सड़क सुरक्षा सप्ताह, यातायात उप निरीक्षक ने जरूरी बातें बताई
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम "एक सड़क सुरक्षा नायक बनें"

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली:- नेहरू युवा केन्द्र मुंगेली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा 17 से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी के उपलक्ष्य में मुंगेली में कार्यशाला आयोजित किया गया था, नेहरू युवा केन्द्र/माय भारत वालेंटियर कुशाल यादव ने बताया कि हर वर्ष नेयुके मुंगेली ऐसे जागरूकता के लिए कार्य करती है और उन्होंने कहा कि साल 2025 के राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम थी, ‘एक सड़क सुरक्षा नायक बनें, यह थीम सड़क सुरक्षा के लिए सामूहिक कार्रवाई के महत्व को दर्शाती है, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली यातायात उपनिरीक्षक यशवंत राजपूत व आरटीओ दिनांनाथ सोनी, साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शोभते वाजपेयी व प्राध्यापक के अहमद रहे, मुंगेली यातायात उपनिरीक्षक यशवंत राजपूत ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के के लिए जरूरी जानकारियां दी जैसे- इस सप्ताह के ज़रिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है, इस सप्ताह के ज़रिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है, और सड़क सुरक्षा के लिए उपाय बताया जो कि है- गति सीमा का पालन करें,शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, ज़ेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें, खराब मौसम में सावधानी से गाड़ी चलाएं, धैर्य रखें और जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें,सीटबेल्ट और हेलमेट पहनें, उन्होंने आग्रह किया कि 18 वर्ष से अधिक होने पर ही माता पिता अपने बच्चों को बाइक या अन्य गाड़ियों को चाबी दे वो बी लाइसेंस बनने के पश्चात, इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर एन. के. पूरले, साइंस कॉलेज यूनिट कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार भारती एवं जानेश यादव के साथ युवा और रासेयो स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही!!