Breaking News

जन- जन मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये यातायात जागरूकता अभियान

आगर के मंझधार

मुंगेली/36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह2025 के अंतर्गत जन- जन मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये यातायात जागरूकता अभियान के तहत मुंगेली के रेम्बो मेमोरियल इंग्लिश मीडियम हायरसेकेण्डरी स्कूल मे छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति बैनर पोस्टर प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक किया गया जिसमे यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक अमित गुप्ता ने बताया कि ज़ब कभी आप यात्रा करते हैँ चाहे आप वाहन मे हो या पैदल हमेशा अपने बाएं तरफ चलें ऐसा करने से दुर्घटना कि सम्भावना 80 प्रतिशत कम हो जाती है साथ ही ज़ब भी दुपहिया वाहन चालये हेलमेट लगाएं जिससे दुर्घटना होने पर भी आप कि जान बच जाती है , नशे मे वाहन ना चलाये ,वाहन के कागजात हमेशा साथ रखें , नाबालिक वाहन ना चलायें अन्यथा जुर्माना किया जायेगा और दुबारा पकडे जाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है गुड सेमेरिटन के बारे मे बताया कि गंभीर दुर्घटना मे हुए घायल व्यक्ति कि सहायता करने वालों को केंद्र सरकार कि ओर से पचीस हजार रूपये इनाम देने का प्रावधान मोटर विहिकल एक्ट 2019 संशोधित अधि.के तहत किया गया है उक्त जागरूकता कार्यक्रम मे यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता स उ नि यशवंत राजपूत आर. अजीत ठाकुर और आर सीताराम बर्मन स्कूल के शिक्षकगण एवं करीब 200 छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।  यह कार्यक्रम 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत किया जा रहा है जिसमे यातायात विभाग मुंगेली के द्वारा जिले के अलग अलग जगहों मे जाकर जन -जन मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका समापन 31 जनवरी को किया जायेगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button