Breaking News
नगरीय निकाय निर्वाचन: ईवीएम मशीन के प्रदर्शन हेतु स्वीप कार्यक्रम दल रवाना

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका परिषद लोरमी के विभिन्न वार्डों में ईवीएम मशीन के प्रदर्शन हेतु स्वीप कार्यक्रम दल को एसडीएम कार्यालय लोरमी से रवाना किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर अजीत पुजारी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम दलों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वार्डों में जाकर ईवीएम मशीन के प्रदर्शन के साथ ही मतदाताओं को मतदान करने जागरूक किया जाएगा। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चंद्र प्रकाश सोनी एवं लालजी चंद्राकर, मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र सोनी, गिरधारी लाल डड़सेना सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।