शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर जिला मुंगेली में राष्ट्रीय सेवा योजना B प्रमाण पत्र की परीक्षा संपन्न की गई

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन एवं जिला संगठक एन. के. पुरले के निर्देशन में दिनाँक 14-02-2025 दिन शुक्रवार को शासकीय नवीन महाविद्यालय, फ़ास्टरपुर(सेतगंगा), जिला -मुंगेली में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई एवं महिला इकाई के राष्ट्रीय सेवा योजना वार्षिक परीक्षा” बी ” प्रमाण पत्र हेतु आज दिनाँक 14-02-2025 दिन शुक्रवार को शासकीय नवीन महाविद्यालय, फ़ास्टरपुर(सेतगंगा), जिला -मुंगेली में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई एवं महिला इकाई के स्वयंसेवकों परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में पुरुष इकाई के 47स्वयं सेवक एवं महिला इकाई के 45 स्वयं सेवक सम्मिलित हुए। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी संजय बिंझवार एवं महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति डहरिया के सहयोग से किया गया किया गया।इस परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में डॉक्टर रामबाबू मिश्रा, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फ़ास्टरपुर एवं मोहन उपाध्याय, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छटन उपस्थित थे। परीक्षा के अन्त में समस्त स्वयंसेवकों को ” जाबो ” मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं 36 वां सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात सुरक्षा का शपथ दिलाया गया l डाक्टर रामबाबू मिश्रा बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का उद्देश्य समाज में जन जागरूकता फैलाना है जिससे लोग जागरुक होकर सामाजिक बुराइयां, रूढ़िवादिता ,,अंधविश्वास जैसे कुरीतियों से दूर हो सकेl स्वच्छता वृक्षारोपण रक्तदान एवं विभिन्न प्रकार के समाज हित में होने वाली कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता हैl कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने बताया कि स्वयंसेवकों को अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए आदर्श को उतारना चाहिएl स्वामी विवेकानंद कहा करते थे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें तब तक प्रयास करना चाहिए जब तक वह लक्ष्य हमें प्राप्त न हो जाए इसके लिए चाहे कितनी भी प्रकार की त्याग और तपस्या करनी पड़ेl
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्रा ,डॉ अमित सिंह, दिलीप देवांगन एवं प्राध्यापकगण योगेन्द्र कुमार साहू, डॉक्टर जयप्रकाश सोनवानी उपस्थित