ग्राम हेड़सपुर में सिर कटी गाय मिलने से सनसनी,हिंदू समाज में आक्रोश दोषियों पर कार्रवाई की मांग

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / ग्राम पंचायत हेड़सपुर में सिर कटी गाय मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकजुट हो गए और आक्रोश जताते हुए सिटी कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा के जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रशासन से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की अपील इसके आलावा सख्त सजा दिलाने की मांग की।
इस दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश हो सकती हैं, इसलिए प्रशासन को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।