नगर पालिका परिषद मुंगेली में पीआईसी के तीन सदस्यों ने दिया इस्तीफा

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली – नगर पालिका परिषद मुंगेली में उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा सहित पार्षद मोहन मल्लाह और जितेंद्र दावड़ा ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) से इस्तीफा दे दिया है। इन सदस्यों ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया है कि पीआईसी के गठन में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और बिना किसी चर्चा के उन्हें अन्य विभाग दिया गया।
इन सदस्यों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने बिना सलाह-मशविरा किए यह निर्णय लिया, जिससे वे असंतुष्ट हैं। उन्होंने एकमत होकर पीआईसी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया और नगर पालिका के मुख्य अधिकारी से इसे स्वीकार करने की मांग की है।
इस घटनाक्रम के बाद नगर पालिका में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में और विवाद होने की संभावना है। इस्तीफे के बाद अब पीआईसी का पुनर्गठन किया जाएगा या नहीं, यह देखने योग्य होगा।