Breaking News

ग्राम भालापुर में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास की मांग को लेकर किसान संघ के जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

आनंद गुप्ता संवाददाता 

मुंगेली  – भारतीय किसान संघ,के जिलाध्यक्ष विवेकानंद साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर मुंगेली को दो महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ये मांगें ग्राम पंचायत भालापुर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालापुर को पीएम श्री योजना में शामिल करने की मांग
भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि भालापुर और आसपास के 50-60 गाँवों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ रहते हैं, लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें 20-30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। निकटतम अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और अन्य उच्च शिक्षा संस्थान काफी दूर स्थित हैं, जिससे विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
किसान संघ ने कहा कि यदि इस विद्यालय को पीएम श्री में शामिल किया जाता है, तो विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी और उनके भविष्य को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इस योजना के तहत विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशालाएं और अन्य जरूरी संसाधन मिल सकेंगे।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष विवेकानंद साहू ने कहा, “गांवों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए इस विद्यालय को पीएम श्री योजना में शामिल किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और गरीब एवं मजदूर वर्ग के छात्र-छात्राओं को समुचित शिक्षा मिल सकेगी।”
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि भालापुर और उसके आसपास के लगभग 30-35 गाँवों में कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। वर्तमान में ग्रामीणों को 20 से 25 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल या अन्य प्राथमिक उपचार केंद्रों पर जाना पड़ता है। इससे विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
संघ ने कहा कि ग्राम पंचायत भालापुर की बढ़ती जनसंख्या और क्षेत्रीय स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए यहां एक नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया जाना चाहिए। इससे ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी और आकस्मिक स्थितियों में जीवन रक्षा संभव हो सकेगी।
इस ज्ञापन को सौंपते समय भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष विवेकानंद साहू, जिला उपाध्यक्ष जय ओगरे, ब्लॉक अध्यक्ष धनीराम साहू, और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। उन्होंने सरकार से इन दोनों आवश्यक परियोजनाओं की जल्द स्वीकृति प्रदान करने की मांग की, जिससे क्षेत्र के गरीब, मजदूर और किसान वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके।
संघ ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इन विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकें। ज्ञापन सौंपने के बाद किसानों ने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button