सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के खिलाड़ी – सुयश डिंडोरे जांजगीर चांपा की अंडर 14 क्रिकेट टीम में चयनित

आनंद गुप्ता संवाददाता
सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के खिलाड़ी – सुयश डिंडोरे जांजगीर चांपा की अंडर 14 क्रिकेट टीम में चयनित
मुंगेली/जलेश यादव व सभी लोगों के आर्थिक सहायता व सहयोग से चलने वाले सन राइस क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी लगातार आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं इनका ही परिणाम है कि हमारे यहां पूरे बारह महीने क्रिकेट का अभ्यास कराया जाता है। और खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैच खिलाया जाता है । यहां खिलाड़ियों के लिए दो -दो टर्फ व कांक्रीट विकेट है।जिससे हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका मिलता है। ज्यादा से ज्यादा नेट्स पर अभ्यास करने का मौका मिलता है। खिलाड़ियों को बाहर ले जाकर मैच खिलाया जाता है। हमारे यहां गांव कस्बों के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कम शुल्क में अभ्यास कराया जाता है वहीं बालिकाओं , दिव्यांग खिलाड़ियों को निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाता है। हमारे स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध हमारे सम्माननीय कलेक्टर राहुल देव के सहयोग से हुआ जिनके कारण आज हमारे क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी लगातार आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं। सुयश बचपन प्ले स्कूल में 6वीं क्लास का छात्र है।वह लगातार 3 वर्ष से सनराइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली में अभ्यास कर रहा है उन्होने अपने चयन होने का श्रेय हमारे सम्माननीय कलेक्टर सर जांजगीर चांपा जिला क्रिकेट एसोसिएशन अपने माता पिता , सभी शिक्षक गढ़ ,अपने क्रिकेट अकादमी को दिया । सुयश डिंडोरे के चयन होने पर सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी। उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।