Breaking News
बोर्ड ऑफ विजिटर्स ने किया जिला जेल मुंगेली का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली / बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों द्वारा जिला जेल मुंगेली का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाकशाला, अस्पताल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, कार्यालय एवं मुलाकात व्यवस्था सहित जेल प्रशासन की विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने जेल की विभिन्न बैरकों का दौरा कर बंदियों से खान-पान, अधिवक्ता नियुक्ति, पेयजल, मनोरंजन, स्वास्थ्य एवं उपचार सुविधाओं को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। निरीक्षण दल ने जेल परिसर में बनी स्वच्छता और अनुशासन की सराहना की।

बातचीत के दौरान बंदियों ने बताया कि जेल में किसी भी प्रकार का जातिगत भेदभाव नहीं किया जाता है और सभी को समान सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रकुमार अजगल्ले, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती कंचनलता आंचला, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शतरंज, एस.डी.ओ.पी. मयंक तिवारी सहित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे। सहायक जेल अधीक्षक सुश्री ममता पटेल एवं अन्य स्टाफ ने निरीक्षण दल को सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।