पुलिस की सक्रियता से शातिर नकबजन भरत लाल कुर्रे चोरी के माल सहित गिरफ्तार

आनंद गुप्ता संवाददाता
पुलिस की सक्रियता से शातिर नकबजन भरत लाल कुर्रे चोरी के माल सहित गिरफ्तार
मुंगेली/नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के पद स्थापना के बाद से जिले में पुलिसिंग की दिशा में अभिनव पहल का प्रतिफल जरहागांव में सामने आया कल रात जरहागांव में 19/10/24 को पुलिस गश्त के दौरान रात्रि में बाइक(हीरो स्ट्रीम सीजी 28q 3722) पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति अमहा तालाब के पास मिला जिससे पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर थाना लाकर हालात को विस्तार से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(भा.पु.से.)को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल,उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल से दिशा निर्देश प्राप्त कर पकड़े गए संदिग्ध से कड़ाई से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अपना नाम रेहूंटा निवासी भरत लाल कुर्रे उर्फ छोटा डॉन बताया एवं अमहा तालाब के पास सुने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम तथा पीतल के आदि के बर्तन को चोरी करना बताया तब रात्रि में ही प्रार्थी महेंद्र साहू पिता निरंजन साहू बाजार पारा जरहागांव जो कि ग्राम फुलवारी में पंचायत सचिव है जो रिश्तेदारी में गोइंद्री पथरिया गया हुआ था जो कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप. क्र.186/2024 धारा 305(ए)331(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर उक्त भरत लाल कुर्रे उर्फ छोटा डॉन के कब्जे से चोरी किए गए समस्त मशरुका कीमत करीबन 32500रू को बरामद कर उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भेजा गया। उक्त आरोपी भरत लाल कुर्रे उर्फ छोटा डॉन सिटी कोतवाली का निगरानी सुदा बदमाश है इसके साथ ही थाना मुंगेली तथा आसपास के थानों में चोरी तथा नकबजन के अपराध पंजीबद्ध है इसके अलावा विभिन्न न्यायालयों में प्रकरण विचाराधीन है। इस संपूर्ण कार्यवाही में थानाप्रभारी सुशील कुमार बंछोर,सउनी अफरोज अली,मनक राम ध्रुव, प्र.आरक्षक महेश राज, आर चारुचंद नेताम, विजय साहू,अजय शिवहरे, आदि की विशेष भूमिका रहा।
पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड
अप.क्र. 121/2010 धारा 457,388 भादवि
अप.क्र. 268/2010 धारा 457,380,411 भादवि
अप.क्र. 416/2015 धारा 457,34 भादवि
अप.क्र. 327/2016 धारा 457,380 भादवि
अप.क्र. 56/2018 धारा 457,380 भादवि
इस्तगाशा क्रमांक 10/2016 धारा 110 जा.फौ.