आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया सुपोषण पखवाड़ा का शुभारंभ

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / शासन के निर्देशानुसार पोषण अभियान के अंतर्गत मुंगेली जिले के 1138 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 08 अप्रैल को सुपोषण पखवाड़ा का शुभारंभ डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनसामान्य को पोषण, संतुलित आहार और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजूला शर्मा ने बताया कि सुपोषण पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर सायकल,बाईक और वाक रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें लोगों को पोषण के महत्व, संतुलित आहार एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। रैली के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा कुपोषण से मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को कुपोषण मुक्त समाज की शपथ भी दिलाई गई। इसी तरह 09 अप्रैल को जीवन के प्रथम 01 हजार दिवस गतिविधि, सुपोषण चौपाल, गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई, रेडी टू ईट का उपयोग, स्थानीय व्यंजन खुर्मी एवं लड्डू का प्रदर्शन, 06 माह से 01 वर्ष के बच्चों का वृद्धिमापन एवं पोषण ट्रेकर में एंट्री आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उपस्थित लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते सही तरीके से हाथ धुलाई की विधि सिखाई गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।