सुपोषण अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / शासन के निर्देशानुसार पोषण अभियान के अंतर्गत जनसामान्य को पोषण, संतुलित आहार और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के 1138 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजूला शर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल को जीवन के प्रथम 01 हजार दिवस पर विशेष गतिविधियों के साथ सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 0 से 06 माह के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, 01 से 02 वर्ष के बच्चों का वृद्धिमापन कर पोषण ट्रैकर एप में प्रविष्टि की गई,
गर्भवती महिलाओं का एफआरएस किया गया और हितग्राहियों को पोषक आहार संबंधित परामर्श प्रदान कर बच्चों के लिए संतुलित आहार, स्तनपान एवं कुपोषण से बचाव के संबंध में बताया गया। इसी तरह 11 अप्रैल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती माताओं से गृहभेंट कर संतुलित आहार, आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड के महत्व एवं नियमित जांच कराने की जानकारी दी गई।