हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली – नगर में आगामी 12 अप्रैल, शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर सर्व हिंदू समाज मुंगेली द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को अनुमति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया गया है।
आयोजकों के अनुसार, यह शोभायात्रा महादेव रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर दाउपारा चौक, पुराना बस स्टैंड,पड़ाव,नया बस स्टैंड,सिंधी कॉलोनी,नंदी चौक गोल बाजार होते हुए पुनः पुराने बस स्टैंड पर समाप्त होगी। यात्रा में लगभग 10 टोलियों के साथ भजन मण्डली, डीजे साउंड, राम दरबार, हनुमान पालकी आदि शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पुन्नू लाल मोहले, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति तय है। आयोजन दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगा, जिसमें 500 से 1000 लोगों की भीड़ होने की संभावना जताई गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से आयोजकों ने नगर प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक पुलिस बल की मांग की है।