आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / आर्थिक सहायता और सहयोग से चलने वाले क्रिकेट अकादमी सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के खिलाड़ियों ने भगवान हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पूजा पाठ कर बड़े धूम धाम से मनाया। पूरे भारत देश में क्रीड़ा भारती संचालित है, हमेशा से क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सतत् प्रयास करते आ रहे है। उनका उद्देश्य खिलाड़ियों दूर दराज गांव कस्बों के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है। सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली भी क्रीड़ा भारती का हिस्सा है यहां पर बालिकाओं, दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निशुल्क वही दूसरे खिलाड़ियों को कम शुल्क में क्रिकेट प्रशिक्षण पूरे बारह महीने दिया जाता है। जो बालिका खिलाड़ी घर से बाहर नहीं निकलते थे वह आज सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं। बालिका क्रिकेट में मुंगेली जिले का अपनी एक अलग पहचान बन गया है। बालक खिलाड़ी भी अब जिला स्तर पर ही नहीं नेशनल स्तर पर आगे बढ़ते जा रहे हैं। इस अवसर पर खिलाड़ी गढ़ घनश्याम वर्मा, श्रीसंत खरे, इंदौर रात्रे, भानु साहू, अर्श, सुयश डिंडोरे, चित्रांश साहू, सोमेश, वंश गुप्ता, कामता साहू, प्रदीप आहिरे, देवांश, देवकी यादव, शबनम यादव, सेजल शर्मा मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।