Breaking News
पोषण पखवाड़ा: पोषण के प्रति किया गया जागरूक

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में सुपाषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जो 22 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा ने बताया कि पथरिया विकासखण्ड के सेक्टर जुनवानी में सीमैम प्रशिक्षण, मौसमी फल एवं सब्जियों की प्रदर्शनी, 03 से 06 वर्ष के बच्चों का एफआरएस किया गया। इसके साथ ही गृहभेंट कर मोबाईल एवं टीवी का उपयोग कम करने के लिए समझाईश दी गई। कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी श्रीमती रेखा दुआ, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम के सरपंच और महिलाएं मौजूद रहीं।