समर कैंप में विद्यार्थी लाइफ स्किल्स सीख रहे

आगर के मंझधार समाचार
मुंगेली/ जिले में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की पसंद बना अल्फा पब्लिक स्कूल (CBSE एफिलिएटेड, एफिलिएशन नंबर 3330361) अपने परिसर में समर कैंप का आयोजन कर रहा है, जिसमें विद्यार्थी अपने समय का सदुपयोग करते हुए विभिन्न जीवन कौशल (लाइफ स्किल्स) सीख रहे हैं।
प्रशिक्षण और गतिविधियाँ:
अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चे हर्षोल्लास से स्विमिंग, हॉर्स राइडिंग, स्केटिंग, ताइक्वांडो, अबेकस, स्कैचिंग, पेंटिंग, डांसिंग, फुटबॉल और क्रिकेट जैसी गतिविधियाँ सीख रहे हैं।
सभी के लिए खुला अवसर:
अल्फा स्कूल और आस-पास के सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह कैंप बिना किसी भेदभाव के खुला है और उन्हें सभी गतिविधियों में भाग लेने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।
उद्देश्य और प्रयास:
विद्यालय का उद्देश्य है कि विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में आगे बढ़ें, बल्कि अन्य गतिविधियों में भी दक्ष होकर समाज और देश के मजबूत स्तंभ बनें। इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए यह “लाइफ स्किल्स समर कैंप” नि:शुल्क रखा गया है, साथ ही बस सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।